M Kavach 2 App के बारे में पूरी जानकारी ! Genuine Review

M Kavach 2 App Safe or Not – आज हम बात करने वाले है M Kavach 2 एप्लीकेशन के बारे में और आपको बतायेगे की M Kavach 2 एप्लीकेशन मोबाइल को स्कैन करने के लिए कैसा एप्लीकेशन है। तो अगर आप भी M Kavach 2 App के बारे में जानना चाहते है तो आपके लिए यह पोस्ट काफी फायदेमंद होने वाली है। तो चलिए अब आपको बताते है M Kavach 2 App के बारे में।

M Kavach 2 App
M Kavach 2 App

अगर M Kavach 2 app के बारे में जानने के लिए यह पोस्ट आखिरी तक जरूर पढ़े एवं आपका फीडबैक दे।

M Kavach 2 के बारे में:

M Kavach 2 App एक मोबाइल सिक्योरिटी एप्लीकेशन है, जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन में आने वाले वायरस या गलत सॉफ्टवेयर के बारे में यूजर को सचेत कर देता है।  इस app का प्रमुख उपयोग उपयोगकर्ताओं को गलत सिक्योरिटी सेटिंग्स की जानकारी देना है, छिपे/प्रतिबंधित ऐप का पता लगाना और उपयोगकर्ता के मोबाइल डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए हानिकारक Apps को स्कैन करना है। यह ऐप C-DAC हैदराबाद (M-Kavach Team) द्वारा विकसित किया गया है।

M Kavach 2 App किसके द्वारा बनाया गया है: 

M-Kavach 2 App C-DAC (Centre for development of Advanced Computing) संस्था द्वारा बनाया गया है।

M-Kavach 2 की जानकारी:

  • App Name – M-Kavach 2
  • Developer – C-DAC
  • Category – Security
  • Official Website – https://www.cdac.in/
  • Status – Safe

M Kavach 2 App Safe or Not:

हमारे रिव्यु के अनुसार M-Kavach 2 ऐप रियल और सेफ ऍप है, जो आपके मोबाइल को सुरक्षित रख सकता है।

M-Kavach 2 का उपयोग कैसे करे:

अपने एंड्राइड मोबाइल से वायरस और मैलवेयर हटाने के लिए इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे और स्कैन की बटन पर क्लिक करके इस ऐप्प का उपयोग करे। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर फ्री में मौजूद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *